बिजनौर जिले में आज महापंचायत में प्रदर्शन के दौरान भाकियू अराजनैतिक के साथ हुई वार्ता पर बनी सहमति




 महा पंचायत में प्रदर्शन के दौरान भाकियू अराजनैतिक के साथ हुई वार्ता पर बनी सहमति

बिजनौर:भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) द्वारा जिन मांगों को लेकर आज प्रदर्शन किया गया था उस प्रदर्शन में भाकियू ने अपनी मांगों को रखते हुए सरकार से अपील की थी कि हमारी मांगों को तुरंत ध्यान में रखते निस्तारण कराया जाए देर शाम चली वार्ता में एडीएम विनय कुमार की अध्यक्षता में सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों से मीटिंग बुलाई गयी जिसमे विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनी 


🔜 चौदह किलोमीटर अमानगढ़ बिजनौर चांदपुर वन विभाग के द्वारा सोलर फेंसिंग कराई जाएगी एक सप्ताह में इसका कार्य शुरू करा दिया जाएगा और तीन गुलदार रेस्क्यू जल्द ही जनपद को दिलवाई जाएंगे 


🔜 वन विभाग के कर्मचारी और शॉप पिंजरे आज वन विभाग को प्राप्त हो चुके हैं ग्राम पंचायत स्तर पर जल्द ही पिंजरे बनवा दिए जाएंगे

🔜 निजी विद्यालयों द्वारा कोरोना काल की फीस वापसी पर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई कर दी जाएगी स्कूल ड्रेस कोपी किताबो कमीशनखोरी पर लगाम लगा दी जाएगी आने वाले सत्र में एनसीईआरटी की किताबे लगाई जाएगी 


🔜 जल जीवन मिशन द्वारा ग्राम पंचायतों में तोड़ी गई जिन सड़कों को कंप्लीट दर्शा दिया गया था और जिस गांव में काम नहीं हुआ उन गावो कि जांच कर कर मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे। 

🔜 जल जीवन मिशन द्वारा ग्राम पंचायतों में तोड़ी गई जिन सड़कों को कंप्लीट दर्शा दिया गया था और जिस गांव में काम नहीं हुआ उन गावो कि जांच कर कर मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे। 


🔜 बिजनौर रावली मार्ग पर जल्द शुरू होगा कार्य किसान सम्मन निधि के समाधान के लिए एक पोर्टल अलग से बनाया जाएगा। 

🔜 पंजाब नेशनल बैंक शिवाला कला में हुए फ्रॉड की जांच उप जिलाधिकारी स्तर के अधिकारीयो से कराई जाएगी 


🔜 चकबंदी विभाग की समस्याओं का समाधान चौपाल लगाकर कराया जाएगा 


🔜 गन्ने में आई बीमारियों पर कृषि वैज्ञानिकों को बुलवाकर इस बीमारियों से कैसे लड़ा जाएगा उस कि रूपरेखा तैयार कराकर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी


🔜 चकबंदी विभाग की समस्याओं का समाधान चौपाल लगाकर कराया जाएगा 

🔜 गन्ने में आई बीमारियों पर कृषि वैज्ञानिकों को बुलवाकर इस बीमारियों से कैसे लड़ा जाएगा उस कि रूपरेखा तैयार कराकर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी

🔜 अफजलगढ़ में फायर स्टेशन स्थापित कराया जाएगा जमीन की तलाश शीघ्र ही कि जाएगी..

🔜 कृषि कार्डों में ठगी करने वाले लोगों को जेल भेजा जाएगा तथा किसानों को न्याय दिलवाया जाएगा 
🔜 जिला चिकित्सालय में लापरवाही करने वाले डॉक्टर पर छापे मार कर कार्रवाई कराई जाएगी तथा सीएससी और पीएचसी पर भी डॉक्टर नियुक्त कराए जाएंगे

🔜 स्वाहेड़ी बाईपास पर मेडिकल कॉलेज जाने वाले मार्ग पर 5 अक्टूबर से सर्विस रोड बनाने का कार्य शुरू करा दियाजाएगा

🔜 बिजनौर शुगर मिल से वीकेआईटी कालेज तक खराब जरजर सड़क की कल से मरम्मत शुरू करा दी जाएगी।

🔜 सभी नहरों में टेल तक पानी तथा छुटी हुई नेहरो को कंप्लीट करने हेतु कार्यवाही कराई जाएगी

🔜 गन्ना मूल्य वृद्धि कर घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया 

🔜 घंटे चली वार्ता में विनय कुमार की अध्यक्षता में संबंधित समस्त विभागों के साथ मीटिंग हुई पंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक युवा प्रदेश  अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नीटू दूलहेडा़ मांगेराम सुधीर पहलवान, जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही नरेंद्र प्रधान अतुल बालियान राकेश प्रधान बलराम सिंह ठाकुर गजेंद्र सिंह उत्तम सिंह प्राशू चौधरी अंकित निर्वाल मौजूद रहे 

No comments:

Post a Comment

News updates, Health and fitness, Technology, Education and career, financer

JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA

 One upon a time I went for a week holiday in the continent in Indian friends. We both enjoyed a cell phone was sorry when the week was over...