उत्तर प्रदेश की राजनीति: अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बुलडोजर चुनाव चिन्ह लेकर चुनावी मैदान में है। उन्होंने सीएम से आवास निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी सवाल उठाए।
उत्तर प्रदेश की राजनीति: उत्तर प्रदेश की राजनीति में कब क्या हो जाए और कौन क्या दावा कर दे, इस बात का मुद्दा हमेशा बना रहता है। अब कुछ ऐसा ही सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भी दावा किया गया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के बयान पर प्रतिक्रिया दी.
सुप्रीम कोर्ट ने सोमबार को अपराधी के रूप में बहुसंख्यक समूहों के घर या अपार्टमेंट में तोड़फोड़ करने की निंदा करते हुए कहा कि इसे "बुलडोजर न्याय" का मामला बताया गया है। कोर्ट ने कहा कि वह इस मुद्दे के समाधान के लिए दिशा-निर्देश जारी करेंगे। वहीं बुलडोजर एक्शन सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ और अखियादव के बीच जंगी कटाक्स चलते रहेंगे।
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर आप और आपका बुलडोजर इतना सफल है तो अलग पार्टी बनकर बुलडोजर चुनाव चिह्न लेकर चुनाव लड़ें। आपका भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी टूट जाएगा। वैसे भी आपके जो हालात हैं, जिनमें आप भाजपा में हुए होते हैं, वे भी समान नहीं हैं। अलग पार्टी तो आपको आज नहीं तो कल बन्नी ही पड़ेगे सपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सरकार को न्यायिक कार्य में बाधा नहीं डालनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment